ऑड्रे हाउस के प्रेक्षागृह आरक्षण के सम्बन्ध में

निर्देशानुसार उपयुक्त विषय के सन्दर्भ में कहना है की आपके अनुरोध पर निम्न शर्तों पर ऑड्रे हाउस के प्रेक्षागृह को आरक्षित किआ जाता है –.

ऑड्रे हाउस के प्रेक्षागृह का आरक्षण एवं बिजली शुल्क हेतु क्रमशः 10,000/- एवं 2000/- रुपये मात्रा प्रतिदिन की देर से 02 (तीन) दिनों क लिए 36,000/- रुपये तथा सुरक्षा शुल्क के रूप में 10,000/- (दस हज़ार) रुपये मात्र का भुगतान करना अनिवार्य होगा | सुरक्षा शुल्क क रूप में भुगतान की गयी राशि Refundable होगी. | उक्त निर्धारित देर के अनुसार 36,000/- एवं 10,000/- रु० मात्र का अलग -अलग बैंक ड्राफ्ट Audrey House Trust के नाम से कार्यक्रम के पूर्व उपलबध कराना अनिवार्य होगा |

ऑड्रे हाउस के परिसर एवं प्रेक्षागृह मे किसी भी प्रकार के तम्बू, शामियाना , बेरिकेटिंग या खुदाई नहीं की जाएगी |

  • ऑड्रे हाउस प्रेक्षागृह के रख - रखाव एवं सुरक्षा मे किसी भी प्रकार के होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी आपकी होगी तथा इसकी क्षतिपूर्ति आपके द्वारा के जाएगी |
  • अत्यावश्यक एवं अपरिहार्य कारणों से आरक्षण रद्द करने का अधिकार विभाग को होगा |
  • ऑड्रे हाउस परिसर मे कोई भी डिनर , लंच आदि की व्यवस्था नहीं होगी |
  • कार्यक्रम की उपरांत परिसर की साफ़ - सफाई कराने की जिम्मेवारी आपकी होगी |
  • ऑड्रे हाउस की रख- रखाव एवं सुरक्षा में किसी भी प्रकार की छति अथवा गंदगी पाये जाने की स्थिति मे आपके द्वारा जमा की गई सुरक्षा -शुल्क की राशि जब्त कर ली जाएगी |
  • ऑड्रे हाउस प्रेक्षागृह मे फूड डिस्प्ले की अनुमति नहीं है |