डॉ० रामदयाल मुण्डा, कला भवन प्रेक्षागृह आरक्षण के संबंध मे |

निर्देशनुसार उपर्युक्त्त विषय के सम्बन्ध मई कहना है कि आपके आवेदन पत्र कि आलोक मे उक्त कला भवन प्रेक्षागृह को निनांकित शर्तो पर आवंटित किया जाता है :-

  • सुरक्षा शुल्क कि रूप मे रु० 10,000/- (दस हजार ) रु० मात्र जमा करने होंगे जो कि रिफंडेबल होगा |
  • कला भवन के आरक्षण शुल्क के रूप मे 25,000/- (पच्चीस हजार ) रु० मात्र जमा करना होगा |
  • कला भवन मे किसी प्रकार की तम्बू , सामियाना , बेरीकेटिंग अथवा खुदाई नहीं की जाएगी |
  • कला भवन मे रख - रखाव मे किसी भी प्रकार की क्षति / हानि होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्वारी आपकी होगी तथा इसकी क्षतिपूर्ति आपके द्वारा की जाएगी |
  • कार्यक्रम मे कोई कठिनाई नहीं हो ऐसी स्थिति मे जेनरेटर 125 के० भी ० ए० हेतु इंधन (18 से 20 ली० प्रति घण्टा की व्यवस्था आपको करनी होगी |)
  • साउंड सिस्टम की व्यवस्था स्वयं आपके द्वारा करना होगा |
  • आरक्षण समय सुबह 09 :00 बजे से संध्या 05 :00 बजे तक होगी |
  • कैंटीन के उपयोग करने का किराया 3000 /- (तीन हजार ) रु० मात्र अतिरिक्त्त वहन करना होगा |
  • वी० वी० आई० पी० कमरे का किराया 3,000 /- (तीन हजार)रु० मात्र के दर से देय होंगे |
  • प्रति कमरे उपयोग करने पर 2,000 /- (दो हजार ) रु० मात्र के दर से देय होंगे |
  • अत्यावश्यक एवं अपरिहार्य कारणों से आवटन रद्द करने का अधिकार विभाग का होगा |
  • Secretary , Jharkhand Kala Mandir , रांची के नाम से सुरक्षा शुल्क तथा आरक्षण शुल्क के राशि अलग -अलग बैंक ड्राफ्टों के माध्यम से कृपया शीघ्र जमा की जाय | राशि जमा करने के बाद ही वैध माना जायेगा|