होटवार स्थित राज्य संग्रहालय के प्रेक्षागृह के आवंटन के संबध मे |

निर्देशानुसार उपयुक्त विषय कहना है कि आपके पत्र के अलोक मे पत्रांक शून्य दिनांक शून्य द्वारा राज्य संग्रहालय स्थित प्रेक्षागृह कार्यक्रम हेतु एक दिन के लिए निम्न शर्तो पर आवटित किया जाता है :-

  • सुरक्षा शुल्क 10000 (दस हजार ) मात्र जामा करने होंगे जो की (Refundable) होगा |
  • राज्य संग्रहालय आरक्षण शुल्क मे 30,000,00 (तीस हजार ) प्रतिदिन की दर से 3,0000 x 1 दिन: 30,000/- रु० (तीस हजार रु ० ) मात्र जामा करना होगा |
  • राज्य संग्रहालय स्थित प्रेक्षागृह मे किसी भी प्रकार की तम्बू, शामियाना, बेरिकेटिंग , या खुदाइ नहीं की जायेगी |
  • राज्य संग्रहालय मे रख रखाव मे किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी क्षतिपूर्ति आपके द्वारा की जायेगी |
  • अत्यवश्यक एवं अपरिहार्य कारणों से आवंटन रद्द करने का अधिकार विभाग को होगा |
  • संग्रहलयाध्यक्ष राज्य संग्रहालय होटवार रांची के नाम से सुरक्षा शुल्क तथा आरक्षण शुल्क के राशि अलग अलग बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से शीघ्र की जाय राशि जामा करने की बाद ही आरक्षण बैध माना जायेगा |